वृक्षारोपण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी
वृक्षारोपण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी
जुलाई वृक्षारोपण कार्यक्रम – रामायण मंडली बरबसपुर द्वारा
"एक वृक्ष – भविष्य का आशिर्वाद"
रामायण मंडली बरबसपुर द्वारा इस जुलाई माह में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण एवं समाज में हरित जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है।
हमारा मिशन: हरियाली की ओर एक कदम!
वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे गांव को हरा-भरा और स्वच्छ बनाना है। पेड़ न केवल हमें शुद्ध हवा और छाया देते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, भूमि कटाव रोकने और जैव विविधता बढ़ाने में भी मदद करते हैं।
हम सभी नागरिकों, संस्थानों और संगठनों से अनुरोध करते हैं कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। पौधरोपण के लिए बारिश का मौसम सबसे उपयुक्त है, इसलिए इस दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
- पौधारोपण का आयोजन गाँव के प्रमुख स्थलों, मंदिर परिसर एवं स्कूल क्षेत्रों में
- स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं एवं बुज़ुर्गों की सक्रिय भागीदारी
- वट, पीपल, नीम, आम, जामुन आदि जीवनदायी बड़े और छायादार वृक्षों का चयन
- पर्यावरण विषयक लघु जानकारी एवं रामायण पाठ के साथ शुभारंभ
माह/दिन: जुलाई माह के प्रत्येक चयनित दिन
स्थान: बरबसपुर ग्राम एवं समीपवर्ती क्षेत्र
समय: सूचित किया जाएगा।
हमारा उद्देश्य:
“धर्म के साथ प्रकृति का संरक्षण” — जिस प्रकार श्रीराम ने वनवास के समय प्रकृति से सजीव संवाद किया, उसी प्रेरणा को आत्मसात कर हम भी वृक्षों को अपना धर्म समझें।
आपसे निवेदन:
सभी ग्रामवासी एवं श्रद्धालु इस पुण्य कार्य में सपरिवार सहभागी बनें और पर्यावरण की रक्षा में योगदान दें।
– रामायण मंडली, बरबसपुर